Acn18.com सरोज रात्रे कोरबा/प्रदेश के कोरबा जिले में करतला ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में सरकारी राजस्व को जबरदस्त दुरुपयोग किया गया है। पंचायत के दो सचिवों और महिला सरपंच ने आपस में मिलीभगत कर एक बार नहीं बल्की चार बार अलग-अलग किश्तों में 6 लाख 12 हजार रुपयों का गबन किया है। पंचायत में बिना प्रस्ताव के ही पहली बार 85 हजार,96 हजार,1 लाख 86 हजार और दो लाख 45 हजार रुपयों का आहरण कर पंचायत को विकास के मामले में काफी पीछे धकेल दिया है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब क्षेत्र के पत्रकार सरोज रात्रे ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी। जानकारी मिलने के बाद जांच टीम बिठाया गया जिसके बाद,यह बात साबित हो गई,कि पंचायत के पूर्व सचिव डिंगबर प्रसाद साहू,हरिचरण खैरवार और सरपंच परमेश्वरी कंवर ने मिलकर पंचायत के पैसों का उपयोग अपनी जेबों में भरने का काम किया है। यही वजह है,कि जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम कोरबा को नोटिस जारी कर पूरे के पूरे 6 लाख 12 हजार रुपयों की वसूली करने का आदेश पचंायत के दोनों तात्कालीन सचिव और सरपंच परमेश्वरी से से किया है। जब एक पंचायत में ही लाखों रुपयों का गड़बड़ झाला किया गया है,तो सोचिए अन्य पंचायतों का क्या हाल होगा।
ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में खेला गया भ्रष्टाचार का खेल,बिना प्रस्ताव के ही 6 लाख 12 हजार रुपयों की राशि का कर लिया गया आहरण,मामले का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने भेजा वसूली का नोटिस
More Articles Like This
- Advertisement -