spot_img

होटल में चल रहा था जुआ,11 रसूखदार गिरफ्तार,आरोपियों में अधिकारी और ठेकेदार भी शामिल

Must Read

Acn18.com/शहर के बीच स्थित होटल ईस्ट पार्क में जुआरियों की फड़ पर सिविल लाइन पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 11 रसूखदार लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 3 लाख 50 हजार रुपये जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों में पीडब्ल्यूडी के EE, ठेकेदार और बार संचालक शामिल हैं। इस मामले में पुलिस होटल के मैनेजर समेत गिरफ्तार अन्य आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

सिविल लाइन पुलिस को रविवार की रात मुखबीर सूचना मिली, कि होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 में जुआ खेलने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर 10 जुआरियों सहित होटल मैनेजर याशीर इकबाल को गिरफ्तार किया। आरोपी प्लास्टिक क्वाईन (टोकन) का उपयोग कर जुआ खेल रहे थे। जुए के फड़ और इन रसूखदार जुआरियों के कब्जे से 3 लाख 50 हजार 300 रूपये, ताश की गड्डी और प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जब्त किया गया।

ये आरोपी पकड़े गए आरोपी

1. तेजश्वर वर्मा, निवासी अशोक नगर सरकंडा

2. किशोर कुमार, निवासी बोदरी चकरभाठा

3. रमेश अग्रवाल, निवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक

4. सुनील कुमार, चांटीडीह सरकंडा

5. पारूल राय, 27 खोली

6. हरवंश लाल, निवासी दयालबंद

7. शारदा मिश्रा, निवासी मंगला चौक

8. याशीर इकबाल, निवासी परिजात हाईट

9. केशव प्रसाद लहरे, निवासी रामालाइफ सकरी

10. प्रशांत नारंग, निवासी 27 खोली

11. राजेद्र कुमार, निवासी शुभम विहार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गांव और शहर की सरकार चुनने आचार संहिता लागू , 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी

Acn18.com/राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। इसी के साथ...

More Articles Like This

- Advertisement -