spot_img

प्रधानपाठक को हटाने की मांग के लिए खोला मोर्चा, दूसरी संस्था में छात्रावास अधीक्षक का भी कर रही काम

Must Read

Acn18.com/सोनसरी के प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल के साथ-साथ छात्रावास का काम संभालने के कारण पठन-पाटन पर असर पड़ रहा है। काफी समय से बनी इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पाली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने के साथ नारेबाजी की। हालात को देखते हुए यहां पर पुलिस बल की व्यवस्था करनी पड़ गई।

- Advertisement -

विकासखंड पाली के बत्रा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सोनसरी में सरकारी विद्यालय संचालित हो रहा है। यहां पर किरण मरकाम की पद स्थापना प्रधान पाठक के रूप में की गई है। पिछले दिनों उन्हें दूसरी संस्था में पदोन्नति कर भेजा गया है फिर भी वह यहां पर कायम है और इसके साथ ही एक अन्य संस्था में छात्रावास अधीक्षक का काम भी देख रहे हैं। दोहरी जिम्मेदारी के चक्कर में मूल संस्था में शिक्षक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है । ग्राम पंचायत सरपंच ने स्थानीय लोगों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का साथ लेकर इस मामले को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। सरपंच रामायणबाई और युवा नेता पंकज कंवर ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक को यहां से हटाने की कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन के बीच विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पूरे मामले को लेकर चर्चा की गई और लोगों को समझने का प्रयास किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्यालय परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन करने वाले लोगों को आवश्यक समझाईश दी गई। जिसके बाद वे यहां से लौट गए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ*

Acn18. Com.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -