acn18.com दिल्ली / देशभर में आज धूमधाम से बकरीद मनाई जा रही है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में बकरीद के मौके पर नमाज अदा की गई. इस खास मौके पर बच्चों से लेकर बड़े तक एक दूसरे से गले मिलते नजर आए.
(देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है बकरीद)
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मुसलमानों के लिए बहुत ही खास होता है. ईद के बाद बकरीद इस्लाम का दूसरा महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, जुल हिज्जा (इस्लामिक कलेंडर का 12वां महीना) के दसवें दिन यानी आज (17 जून ) को मनाया जा रहा है.
ऐसे में आज सुबह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मुंबई, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों से ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से ईद के नमाज की कई फोटोज सामने आई है. फोटो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में बकरा ईद के मौके पर लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं.
जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद बच्चे भी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए.
वहीं मुंबई के माहिम मस्जिद में लोग सुबह-सुबह बकरा ईद की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं
ईद-उल-अजहा के मौके पर भोपाल की ईदगाह मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की.
ईद-उल-अजहा के मौके पर श्रीनगर के सोनवार स्थित सरकारी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नमाज अदा की गई.
ईद-उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा करने के लिए अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लोगों की भीड़ उमड़ी.