acn18.com गोरखपुर / भू-माफिया कमलेश यादव के सहयोगी ठग दीनानाथ प्रजापति ने जूता-चप्पल की दुकान से व्यापार की शुरुआत की और फिर कमलेश का साथ पाकर ऑटो एजेंसी, मैरिज हाउस, गेस्ट हाउस का मालिक बन बैठा। इलाके में अलग रसूख भी जमा लिया था। उसकी जिंदगी में तरक्की हुई तो जूते-चप्पल की दुकान का स्वरूप भी बदला, लेकिन उसे बंद कभी नहीं किया। दुकान शोरूम में तब्दील हो गई और अब वहां पर उसका भाई बैठता है।
वहीं, कमलेश यादव आईटीआई, डिग्री कॉलेज का मालिक बन बैठा। दोनों की इलाके में खूब चर्चा भी थी और उनके बढ़ते कद के घटने का इंतजार भी। अब पुलिस का शिकंजा दोनों पर कस चुका है। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त हो चुकी है और बिना नक्शे के बने मैरिज हाउस, गेस्ट हाउस पर बुलडोजर की तारीख भी तय हो गई है। खबर है कि दस नवंबर को कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद कमलेश के आईटीआई के हॉस्टल वाले हिस्से पर भी बुलडोजर चल सकता है।
जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके के कुसम्ही बाजार के रहने वाले दीनानाथ ने 1996 में अपने पिता मोहन व भाई के साथ मिलकर कुसम्ही बाजार में ही दुर्गा मंदिर के पास जूते-चप्पल की दुकान खोली थी। पूरा परिवार उसी दुकान पर रहता था और सब मिलकर उसे आगे बढ़ा रहे थे। ईमानदारी से शुरुआत की तो उसका फायदा भी मिला। कमाई हुई तो दीनानाथ प्रापर्टी के काम में उतर गया। 1998 में दीनानाथ ने शिवपुर चौराहे के पास एक मकान खरीदा और कुछ समय बाद उसे बेच दिया।