spot_img

रायपुर में लड़की के लिए दोस्त का मर्डर:दोस्त का गर्लफ्रेंड से बात करना पसंद नहीं था, चाकू से कई वार कर मार डाला

Must Read

ACN18.COM रायपुर/रविवार की रात रायपुर में एक और हत्या की वारदात हो गई। दो बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से कई वार किए, हमला इतना खतरनाक था कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। हत्या के इस कांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी उम्र महज 18 और 20 साल है।

- Advertisement -

मामला शहर के गुढियारी इलाके के मुर्रा भट्टी मोहल्ले का है। मोहल्ले की टपरी पर यश सिंह राजपूत नाम का युवक चाय पीने पहुंचा हुआ था । मोहल्ले का ही रहने वाला उसका दोस्त 20 साल का विक्की दिवाकर और 18 साल का अनिल लहरी वहां पहुंच गए। तीनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई। इतने में विक्की और अनिल ने अपने पास रखा चाकू निकाला और यश पर हमला कर दिया। विक्की, अनिल और यश आपस में दोस्त थे। इससे पहले इसी टपरी पर हंसी मजाक हुआ करता था चाय की चुस्कियां ली जाती थी। अब इसी जगह एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी।

लड़की के चक्कर में हुआ कांड

देर रात गुढ़ियारी इलाके से विक्की और अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जिस लड़की से फोन पर अक्सर विक्की बातें किया करता था उसी लड़की से यश भी बात करता था। विक्की को यह पसंद नहीं था कि यश उस लड़की से दोस्ती रखे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और तैश में आकर विक्की ने अपनी साथी अनिल के साथ मिलकर यश को मार डाला।

इधर पुलिस का अभियान उधर मर्डर

रायपुर की पुलिस से बीते दो दिनों में हत्या की वारदात होने की वजह से स्पेशल अभियान चला रही है । गुढ़ियारी जैसे अलग-अलग कई इलाकों में दबिश देकर पुलिस की टीम निगरानिशुदा बदमाशों को पकड़ रही है। बीते 2 दिनों में 116 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं। मगर इसी बीच रात के वक्त गुढ़ियारी के मुर्रा भट्टी में हत्या की यह वारदात हो गई।

2 दिनों में 3 मर्डर

बीते दो दिनों में रायपुर में हत्या की तीन वारदात के सामने आई है। पहला मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके का है, जहां अमान नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दूसरा प्रकरण रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके का है, जहां रामचंदानी नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर की भी सूजा मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद गुढ़ियारी का ये मामला सामने आया है। लगभग 10 दिन पहले रायपुर के अभनपुर इलाके में भी तीन हत्या की वारदातें हो चुकी हैं।

देखिए वीडियो : दिल्ली में सांसद बैठे सड़क पर, सरकार की कार्यवाही का विरोध , सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -