spot_img

कोर्ट में केस जितवाने की ठगी: 4 गिरफ्तार

Must Read

जशपुर। लम्बे समय से चल रहे जमीन विवाद के कोर्ट केस को जितवाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस ने पांच आरोपितो को गिरफ्तार किया है। इनमे चार आरोपित सरगुजा जिले के रहवासी हैं। शिकायत पर बगीचा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस पूरे मामले का मास्टर माइंड सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के गेरसा पखना पारा निवासी इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल है। संदेह के आधार पर बगीचा पुलिस ने इंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस षड्यंत्र का पूरा तानाबाना उजागर हुआ।

- Advertisement -

दरअसल कोर्ट में चल रहे जमीन विवाद में जीत हासिल करने के लिए पीड़ित गंगा राम ने पूजा-पाठ कराने के लिए आरोपित इंद्र कुमार उर्फ़ मंगल से चर्चा की थी। गंगा राम की बात सुन कर,इंद्र कुमार ने उससे रूपये ऐठने के लिए अपने साथियों के साथ मिल कर साजिश रची थी। इस षड्यंत्र के तहत 15 अक्टूबर को इंद्र कुमार ने प्रार्थी गंगा राम को फोन कर बताया कि उसने बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवडांड में एक सिद्ध पुजारी पंडा को खोज लिया है। इनकी पूजा के बाद कोर्ट केस में जीत तय है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शाह के दौरे से पहले नक्सली शांति वार्ता को तैयार:सेंट्रल कमेटी बोली- 15 महीने में 400 साथियों को मारा, ऑपरेशन रोकें, युद्धविराम कर देंगे

Acn18.com/अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले ही नक्सली केंद्र और राज्य सरकार से शांति वार्ता करने के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -