spot_img

एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर 36 लाख की ठगी , अप्रेंटिस संघ के अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थाना

Must Read

ACN18.COM अप्रेंटिस / अप्रेंटिस प्रशिक्षण लेने वाले अनेक युवाओं ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत बालको नगर पुलिस थाना में दर्ज कराई है। अप्रेंटिस यूनियन के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष पर इन लोगों ने लगभग 36 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। दावा किया गया कि कोयला कंपनी में नौकरी लगवाने के बहाने रकम ली गई।

- Advertisement -

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से डिग्री हासिल करने के बाद विभिन्न तकनीकी संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके काफी युवा नौकरी के लिए अब तक भटक रहे हैं। कुछ औद्योगिक संस्थानों में इन लोगों ने कामकाज का अनुभव प्राप्त किया है। अलग-अलग कारणों से कुछ लोगों को नौकरी प्राप्त होगी लेकिन बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त युवा रोजगार से वंचित हैं। ऐसे ही कुछ युवाओं ने बालको नगर थाना में अप्रेंटिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहे जाने वाले सुशील निर्मलकर के खिलाफ शिकायत की। युवाओं ने बताया कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी दिलवाने और रोजगार के लिस्ट में नाम शामिल करने के बहाने से रुपया प्राप्त किए गए।

बताया गया कि सुशील निर्मलकर किसी भी तरह से संगठन का अध्यक्ष नहीं है और ना ही उसका संगठन रजिस्टर्ड है। नौकरी नहीं लगने पर वे लोग रुपये चाहते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनके यहां पहुंचने की भनक लगने से निर्मलकर कहीं और चला गया है।

इससे पहले भी अप्रेंटिस संघ की ओर से ऐसी थी एक शिकायत कोरबा जिले के दीपका पुलिस थाना में की गई थी। इस पर आगे किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित पक्ष ने बालको नगर पुलिस थाना में नए सिरे से शिकायत की है।न देखना होगा कि पुलिस इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाती है।

तरदा गाँव में बालक की डूबने से मौत , अनुपयोगी कुएं में डूबा 3 वर्षीय आरुष

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -