acn18.com कोरबा/ बिजली कंपनी में मूल कर्मचारी की मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति कलाम पाने वाले एक कर्मचारी ने युवक को 3 लाख रुपए की चपत लगाई है। इसी कंपनी में रोजगार दिलवाने का झांसा देकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित पक्ष ने मामले की रिपोर्ट मानिकपुर पुलिस चौकी में की है।
मुड़ापार में रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने ठगी के मामले की लिखित शिकायत मानिकपुर पुलिस से की है। प्रमोद ने बताया कि कुछ समय पहले ढोडीपारा के गजेंद्र राठौर से उसकी जान पहचान हुई थी। परिचय होने के बाद उसने बिजली कंपनी में अपने प्रभाव की जानकारी दी और युवक को झांसे में ले लिया। बाद में नौकरी लगवाने की बात कही गई और तीन लाख रुपए ले लिए गए।
नौकरी नहीं लगने पर राठौर से रुपयों की डिमांड की गई तो उसने चेक दिया जो बाउंस हो गया। पीड़ित ने बताया कि राठौर के द्वारा कई लोगों से इस तरह छल किया जा चुका है। इसलिए उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ठगी के इस मामले के बारे में पूरी जानकारी मानिकपुर पुलिस चौकी को दी गई है। देखना होगा कि इस प्रकार का कारनामा करने वाले सीएसईबी कर्मी के विरुद्ध पुलिस और उसकी कंपनी आगे क्या कुछ कार्रवाई करती है
दंतेवाड़ा : बदलता दंतेवाड़ाः नई तस्वीर : खुशियों भरी रही दीदियों की होली