Acn18.com/सुखरीखुर्द गांव के घसियाराम बरेठ को मोटी चपत लगी है। एक मामले में जेल में बंद बेटे को मुक्त कराने का झांसा देकर राजू खान ने ग्रामीण से कई लाख ठग लिए। ग्रामीण ने एसपी से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि राजू भी काफी समय जेल में बंद रहा। जानकारी जुटाकर वह ग्रामीण से मिला और कहानी गढ़कर रुपये ऐंठ लिए।
जेल में बंद बेटे को मुक्त कराने के नाम पर ठगी,काफी समय जेल में काटने वाले आरोपी ने रचा तानाबाना
More Articles Like This
- Advertisement -