Acn18.com/ट्रेड यूनियन इंटक के दो पदाधिकारियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पावर प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से रुपए लिए जाने को लेकर बाल्को नगर पुलिस ने अब तक धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज किए हैं। इस बीच कोर्ट से जमानत प्राप्त करने के लिए गलत शपथ पत्र देने की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने एक और अपराध दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़ इंटक के अध्यक्ष संजय सिंह और इसी संगठन की बालको नगर इकाई के महासचिव जय प्रकाश यादव के सितारे पिछले कुछ दिनों से अच्छे नहीं चल रहे हैं। लगातार एक के बाद एक धोखाधड़ी के तीन मामले इन दोनों के विरुद्ध माल का नगर पुलिस थाना में दर्ज हुए हैं। औद्योगिक इकाई में नौकरी लगाने की बात को लेकर कुछ लोगों से रुपए लिए जाने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अब एक और नया मामला सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 467 468 471 अंतर्गत दर्ज किया है। बताया गया है कि जमानत के लिए गलत शपथ पत्र पेश करने की जानकारी पुलिस को मिली है।
दोनों ही आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इनके विरुद्ध और भी मामले आ सकते हैं।