spot_img

पूर्व तहसीलदार से घर में घुसकर की मारपीट, सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Must Read

acn18.com कोरबा/ बन्दरकोना गांव में रिटायर्ड तहसीलदार से घर में घुसकर मारपीट करने की घटना प्रकाश में आई है। इस सिलसिले में कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना से पहले आरोपियों के द्वारा मौके पर दो बार आग लगाई जा चुकी है।

- Advertisement -

समय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपसी मनमुटाव और ईर्ष्याजनित कारणों से कई प्रकार की घटनाएं होने लगी हैं। इनमें सामान्य मारपीट से लेकर सिर फुटव्वल और अन्य मामले शामिल है। सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बन्दरकोना गाव मैं पिछली रात हुई एक ऐसी घटना में पूर्व तहसीलदार शिव नारायण सिंह घायल हो गए। रायपुर में एक वैवाहिक समारोह के बाद जब वे अपने घर लौटे तो यहां पर पहले से छिपकर बैठे हुए दीपक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जबकि पहचाने जाने के डर से उसके 2 साथी फरार हो गए

पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर यहां काम करने वाले युवक हरकत में आए जिन्होंने मौके पर बचाव किया। बाद में अन्य ग्रामीणों और पुलिस को खबर हुई। पीड़ित ने बताया कि उसकी उन्नति देखकर कुछ लोगों को जलन हो रही है।

सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद साहू ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी होने पर अपराध दर्ज करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

समय-समय पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस कैंप करने के साथ लोगों से ना केवल संवाद कर रही है बल्कि उन्हें यह बताने का प्रयास कर रही है कि आपसी ताना-बाना को बेहतर करने के लिए लोगों को मिल जुल कर रहना होगा ऐसा करने के काफी फायदे हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरीके से घटनाएं हो रही हैं वह अपने आप में चिंताजनक है। कहां जाता है कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है इसलिए भी जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के वातावरण को बेहतर करने के लिए कुछ नए तरीके से कोशिश हो

भूमि अधिग्रहण पीड़ित किसानों ने दिग्गज किसान नेता डॉ राजाराम से की न्याय दिलाने की अपील

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -