spot_img

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का गोकशी पर बयान, फंडिंग का किया जिक्र

Must Read

acn18.com/  रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी रायपुर में गोकशी के मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। गोकशी के मामले को लेकर एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। मामले को लेकर पहले ये बात सामने आई थी कि गोकशी करने वाले आरोपियों का कांग्रेस नेता से कनेक्शन है। वहीं, अब कांग्रेस ने आरोपी का भाजपा कनेक्शन खोज निकाला है। इसी बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि ‘हिंदुस्तान के बड़े गौ तस्करों से भाजपा का संबंध है। डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी गौ तस्करी नहीं रुक रही है। गौ तस्कर कंपनियां भाजपा को फंडिंग कर रही है।’

- Advertisement -

गौरतलब है कि बता दें कि 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात रायपुर के मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौमांस की बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। कमरे की तलाशी लेने के दौरान कमरे में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार, चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री पाई गई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद अली के साथ मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, ईरशाद कुरैशी और समीर मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी अपने बेटे समीर और इरशाद के साथ मिलकर गौ मांस काटने और बेचने का काम करते था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ट्रक ने बाइक सवार को एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

Acn18.comबालोद/ बालोद-दुर्ग-मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत बालोद-दुर्ग मुख्य...

More Articles Like This

- Advertisement -