acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय आज मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा. इसमें भाजपा नेताओं के अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पूर्व सीएम बघेल और टीएस सिंहदेव साइंस कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों नेता एक ही कार में बैठकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से रवाना हुए.