acn18.com कोरबा / गर्मी का मौसम क्या आया, जंगलों पर खतरा छा गया। कोरबा जिले के बालको नगर वनपरिक्षेत्र के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है। वनाग्नि की चपेट में ना खरपतवार आ रही है बल्कि कीमती पेड़ पौधे भी नष्ट हो रहे है। आगजनी को देखकर भी वन अमला शांत है।
कारण क्या है, यह तो साफ नही हुआ है लेकिन बालकोनगर रेंज में कॉफी पॉइंट से लेमरू मार्ग के पहाड़ी इलाके में इन दिनों आगजनी से पेड़– पौधे धू धूकर जल रहे हैं। जंगल मे मौजूद कई प्रजाति के पेड़ पौडे और वन औषधियां खाक हो रही हैं। वन्य जीव जंतुओ की जान संकट में है। बालको से लेमरू जाने वाले रास्ते में काफी प्वाइंट के समीप बड़े इलाके में आग लगी हुई है। सूखे पत्तों में लगी आग अब पूरे जंगल में को चपेट में लेने लगी है। तेज हवाओं के कारण लपटें तेजी से फैल रही है। दावानल के कारण जंगलों को भारी नुकसान हो रहा है। मगर वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। आग लगने की इस घटना में अब तक वन विभाग को काफी नुकसान हो चुका है इतना सब कुछ होने पर भी ना तो अधिकारी को होश है और ना ही मैदानी आमले को।
देखिए वीडियो………..