Acn18.comसूरजपुर/सूरजपुर जिले के काला मांजन ईलाके में दहशत का पर्याय बने बाघ को पकड़ने के तैयार में वन विभाग जुट गया है। आमदखोर बाघ के रेस्क्यु के लिए वन विभाग द्वारा कुमकी हाथी की व्यवस्था करने के साथ ही पिंजरा भी लाया गया है। पिछले दिनों बाघ ने लकड़ी लेने जंगल गए तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिससे एक की मौत हो गई थी वहीं दो गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। कुदरगढ़ महोत्सव को देखते हुए लोग बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया है और बाघ को पकड़ने की कोशिश में लग गया है। इधर बाघ के हमले में जान गंवाने वाले ग्रामीण के परिजनों को 50 लाख का मुआजवा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। हालांकि प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को समझाईश देने की कोशिश में लगे हुए है।