spot_img

वन विभाग ने किया वन जागृति कार्यक्रम, बच्चों में दिखा गज़ब का उत्साह

Must Read

acn18.com कोरबा/वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत कोरबा वनमंडल डीएफओ श्री अरविंद पी एम के निर्देशाअनुसार एवं उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा श्री आशीष खेलवार के मार्गदर्शन अनुसार कुदमुरा परिक्षेत्र के कुदमुरा हाई स्कूल के छात्रों को लबेद वन भ्रमण एवम कलमी टिकरा जलाशय में जंगल की खूबसूरती से रूबरू कराया गया ,कार्यक्रम में शाला से अपने शिक्षकों के साथ 58 बच्चो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,यह इन बच्चों के लिए पहला मौका था कि उनकी क्लासेस पहली बार खुले जंगलों में हुआ ,बच्चो को तीन दलों में बांटा गया और उन्हें अपने से ग्रुप का नाम रखने को कहा गया जिसमें से बच्चो में अपने दल का नाम लायन, टाइगर और साल वृक्ष के नाम पर रखा, जिसमें बच्चों ने पेड़ो को पहचानना सीखा उनके बोटनिकल नाम को जाना , पेड़ो के विभिन्न रहस्यों को जाना , जंगल भ्रमण के तहत बच्चों को वनों में 2 किलोमीटर तक भ्रमण किये साथ ही वन जड़ी बूटी का महत्त्व एवम उपयोगिता के बारे में जानें ,विभिन्न पक्षियों, कीड़ो , तितली को पहचानना सीखा, पूरे भ्रमण में बच्चों में बहुत ऊर्जा का संचार दिखा,भ्रमण पश्चात जितेंद्र सारथी के द्वारा सांपो के बारे में बताया गया साथ ही हाथी के महत्व को समझाया गया, दिनेश कुमार ने पेड़ों की पहचान कराया साथ ही सरोजनी गोयल ने वन में मिलने वाले जड़ी बूटी के महत्त्व को बताया, कुदमुरा अपने हाथी के रहवास के लिये जाना जाता रहा है तो यह जागरूकता कार्य बहुत सार्थक सिद्ध होगा ,

- Advertisement -

पूरे कार्यक्रम से बच्चों में निडरता, नेतृत्व, सहयोग जैसे गुणों के विकास में सार्थक साबित होगा , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सम्मेलाल कंवर सरपंच बरपाली एवं महाप्रसाद राठिया एव आहिबरन प्रजापति उपसरपंच , बृजलाल राठिया प्रबंधक , परशु राम कंवर वन प्रबंधन समिती बरपाली,प्राचार्य श्रीमति निता चक्रवर्ती एम समस्त शिक्षक की आतिथ्य में साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री घुटुर साय पैकरा, ड्यूटी रेंजर संजय केशकर, सनथ कुमार बरीहा,भरत लाल साहू, शिशुपाल सिंह कंवर, दीपक कंवर, मिथलेश सिदार, ,उपेंद्र चौहान, किरण कुमार रठिया एवम हाथी मित्र दल के सदस्य उपस्थित रहे ।

CGPSC की परीक्षाएं 12 फरवरी से:210 पदों के लिए मिले 1 लाख 40 हजार से ज्यादा आवेदन,डिप्टी कलेक्टर, DSP जैसी पोस्ट पर होगी भर्ती

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पावर प्लांट के बाथरूम में मिला कोबरा,जहरीले सर्प को देख बाथरूम गई महिला की निकली चीख

Acn18.com/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के केटीपीएस प्लांट के एक बाथरूम में महिला कर्मचारी जब गई तो उसे अंदर...

More Articles Like This

- Advertisement -