spot_img

नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने में पहुंची फोर्स, मिला हथियारों का जखीरा

Must Read

acn18.com/रायपुर। छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के बॉर्डर इलाके से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। माओवादियों ने जंगल में SLR समेत अन्य ऑटोमेटिक वेपंस छिपाकर रखे थे। जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर लिया है। वहीं बस्तर में पिछले 11 महीने में पुलिस ने AK-47, इंसास, SLR जैसे करीब 212 गन बरामद किए हैं। दरअसल, मुलुगु जिले की वोड्डुगुड़ेम गांव के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली थी। नक्सलियों ने जंगल में अपने एक सुरक्षित ठिकाने में हथियार छिपाकर रखे थे।

- Advertisement -

जवान इसी जगह पहुंचे और नक्सलियों के SLR, बेल्जियम मॉडल SLR समेत 3 गन, और 165 लाइव बरामद किए हैं। बस्तर में 1 जनवरी से 8 नवंबर तक पुलिस और नक्सलियों के बीच कुल 97 मुठभेड़ हुई है। जिसमें 192 माओवादियों का शव बरामाद किया गया है। जबकि AK-47, इंसास, SLR , स्नाइपर समेत कुल 212 हथियार बरामद किए हैं। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का यह साल काफी सफल रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

थोड़ी देर पहले निर्माणाधीन भवन का हिस्सा गिरा, तीन मजदूर घायल महिला की जाँघ में घुसा सरिया नाबालिग़ भी कर रहा था काम,...

Acn18. Com.कोरबा के पुराने स्टैंड के समीप निर्माणधीन मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। वहां काम कर...

More Articles Like This

- Advertisement -