spot_img

50 गांवों में घुसी फोर्स, धमतरी में हाई अलर्ट:बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में नक्सली; 5 की गिरफ्तारी से बौखलाए माओवादी

Must Read

acn18.com धमतरी/धमतरी शहर के बस स्टैंड पर 15 जनवरी को 5 नक्सलियों की एक साथ गिरफ्तारी होने के बाद से जिला नक्सलियों के निशाने पर है। यहां नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में CRPF और DRG ने सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया है। नक्सल प्रभावित करीब 50 गांवों में फोर्स सर्चिंग कर इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

- Advertisement -

CRPF कमांडर खुद मोर्चा संभालकर अति संवेदनशील एरिया में घुस रहे हैं। नक्सल ऑपेशन के डीएसपी आरके मिश्रा खुद डीआरजी और सीएफ के साथ सर्चिंग कर रहे हैं। फोर्स के दबाव से नक्सलियों को मारे जाने का डर है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, नक्सली कमांडर सत्यम गावड़े धमतरी के अलावा कांकेर, गरियाबंद और ओडिशा बॉर्डर पर सक्रिय है। धमतरी के एलओएस का मोर्चा फिलहाल रामदास और टिकेश्वर को सौंपा गया है। इधर नक्सल गतिविधियों की सूचना के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने 25 जनवरी को फोर्स से गोपनीय चर्चा भी की और आगे की रणनीति बनाई गई।

जंगल में सर्चिंग।
जंगल में सर्चिंग।

3 राज्यों में कई बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस अफसरों के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली महिला सगुणा उर्फ कमला ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है, जिस पर एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने केस दर्ज किया है। एनआईए ने भी गिरफ्तार कमला से पूछताछ की है। इधर नक्सली प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर उन्हें छोड़ने की धमकी भी दी, इसलिए फोर्स 24 घंटे अलर्ट मोड पर है। बोराई की सीआरपीएफ कंपनी ने गरियाबंद में डेरा डाला हुआ है, जबकि कोंडागांव से एक और कंपनी बोराई पहुंची है।

जंगल में की जा रही सर्चिंग।
जंगल में की जा रही सर्चिंग।

इन गांवों को फोर्स ने घेरा

डीआरजी, सीआरपीएफ फोर्स मांदागिरी, खल्लारी, आमाबहार, गादुलबाहरा, आमझर, ठेनही, उजरावन, बिरनासिल्ली, बहीगांव, संदबाहरा, रिसगांव, करही, गाताबाहरा सहित 50 से अधिक गांवों को घेरकर सर्चिंग की जा रही है। वर्तमान में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर चमेदा गांव के घनघोर जंगल में मिली है।

फोर्स अलर्ट।
फोर्स अलर्ट।

मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन में कर रहे काम

धमतरी के बोराई क्षेत्र गरियाबंद, ओडिशा, कोंडागांव, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, आंध्र प्रदेश आने-जाने के लिए कॉरीडोर है। सीतानदी दलम, गोबरा दलम और मैनपुर एरिया कमेटी के नक्सली मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन के अंतर्गत काम कर रहे हैं। धमतरी, गरियाबंद, ओड़िशा, महासमुंद और नौरंगपुर आते हैं। इनका हेड क्वार्टर अबूझमाड़ है। अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित गांव में यह भी चर्चा है कि इन दिनों नक्सली गांव-गांव में बैठक लेकर ग्रामीणों को हितैषी होने का झांसा दे रहे हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ने अभियान चलाने में जुटे हुए हैं। हालांकि फोर्स के दबाव से नक्सलियों के पांव उखड़े रहे हैं।

5 नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी।
5 नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी।

फोर्स ने सुरक्षा घेरा बढ़ाया- डीएसपी

नक्सल ऑपरेशन के डीएसपी आरके मिश्रा ने कहा कि शहर में 5 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, नक्सली गुस्से में हैं। छोटी-बड़ी वारदातें न हों, इसलिए फोर्स सुरक्षा घेरा बढ़ाकर सर्चिंग कर रही है। 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के लिए फोर्स को हिदायत दी गई है।

15 जनवरी को 5 नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी

धमतरी जिला मुख्यालय से 15 जनवरी को पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सलियों के साथ एक नाबालिग भी शामिल है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली कैडर की 50 साल की DVC ( डिविजनल कमेटी मेंबर) कमला बाई उर्फ बिच्चे पुंगटी का इलाज करवाने धमतरी लेकर आए थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। DVCM पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

नक्सली पर्चा।
नक्सली पर्चा।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -