acn18.com कोरबा। दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका को ध्यान में रख खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग के अधिकारी विकास भगत, संघर्ष मिश्रा और देवेंद्र विंध्य राज ने कोरबा नगर और आसपास की कई होटल व दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस सिलसिले में जमीनी पाली के न्यू मधु स्वीट्स, छुरी के ईश्वर होटल से मिठाई के नमूने लिए। जबकि निहारिका कोरबा स्थित अपना मार्ट, दीपिका के दीप प्रोविजन स्टोर्स, भवानी जनरल, अलका जनरल स्टोर्स ट्रांसपोर्ट नगर, वार्ड नंबर 33 स्थित लकी सुपरमार्केट और गायत्री सुपरमार्केट से पोहा, सूजी, शक्कर, दाल सहित अन्य सामान के सैंपल लिए गए। कारोबारी को निर्देशित किया गया कि अपने लाइसेंस को बाहर में डिस्प्ले करने के साथ खाद्य पदार्थों के विनिमय की प्रक्रिया में न्यूज़पेपर का उपयोग बिलकुल न करें।
होटल और दुकानों में पहुंची फूड सेफ्टी की टीम, मिठाई और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए
More Articles Like This
- Advertisement -