acn18.com कोरबा/शासकीय उचित मुल्य की दुकानों में मिलने वाली शिकायतों के निराकरण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। यही वजह है,कि दुकानों की जांच कर पाई जाने वाले खामियों का दूर किया जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने इमलीडुग्गू स्थित सोसायटी की जांच की। जांच के दौरान किसी तरह की खामी तो नहीं पाई गई लेकिन सर्वर डाउन होने से राशन वितरण में जरुरी दिक्कत आ रही है।
कोरबा में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकानो की व्यवस्था सही है,कि नहीं इस बात की जानकारी लेने के लिए प्रशासन इन दिनों लगातार जांच अभियान चला रहा है। अलग अलग दुकानों की जांच कर व्यवस्था परखी जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम इमलीडुग्गू में संचालित सोसायटी पहुंची। यहां अधिकारियों के द्वारा गोदाम,मशीनें सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की। जांच के दौरान किसी तरह की खामी तो नहीं पाई गई लेकिन सर्वर को लेकर संचालकों को दिक्कत होने की बात जरुर सामने आई है। अधिकारियों ने बताया,कि सर्वर सही नहीं होने के कारण पाॅश मशीन सही ढंग से नहीं चल पा रहे हैं जिससे हितग्राहियों को राशन वितरण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ईमलीडुग्गू की तरह ही जिले कई सोसायटियों में सर्वर डाउन होनें की समस्या सामने आ रही है जिससे संचालकों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। परेशानियों को दूर करने को लेकर संचालकों ने जल्द ही आंदोलन करने की बात कही है।