Acn18.com/होली के मद्देनजर खाद्य औषधी व प्रशासन विभाग की जांच कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने निहारिका व कोरबा शहर की दुकान में जांच कार्रवाई कर सैंपल इकट्ठा किए। अधिकारियों ने टीपी नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट से नमकीन और पापड़,ऐश्वर्या स्वीट्स से खोवा,बर्फी,कलाकंद,सत्यम स्वीट्स से बेसन लड्डु और पेड़ा। निहारिका स्थित रवि डेयरी से नारियल कलाकंद,बूंदी लड्डू और वैभव स्वीट्स से बेसन लडडु और खोवा का नमूना लेकर रायपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है। सभी खाद्य कारोबारियों से नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देषित किया गया है।
टीपी नगर और निहारिका के खाद्य दुकानों में खाद्य,औषधी प्रशासन विभाग ने की जांच
More Articles Like This
- Advertisement -