Acn18.com/कोरबा के रिहायशी क्षेत्र टीपी नगर में ट्रक चालकों ने एक अनोखा जीव नजर आया। चालक जब जीव को पहचान नहीं सके तब सर्पमित्र अविनाश यादव को फोन कर मौके पर बुलाया गया। जब अविनाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ट्रक में फ्लाइंग स्क्वेरल छिपा बैठा था, जो कोरबा में दूसरी बार मिला है, जिसके बाद सर्पमित्रों ने वन विभाग के एसडीओ और रेंजर को सूचना देकर कर उसका रेस्क्यू किया। डॉक्टर से उसकी ईलाज कराई गई, फिर उड़न गिलहरी को उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया।