acn18.com अमरकंटक/धर्म, पर्यटन, आस्था और पुण्य सलिला नर्मदा नदी की उद्गम नगरी अमरकंटक में मकर संक्रान्ति के अवसर पर पचीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नर्मदा उदगम कुंड में आस्था की डुबकी लगायी और मोक्ष की कामना किया। ठंड होने के बाद भी यहां लोगों की बड़ी आस्था दिखी। जहां मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न प्रान्तो से आये लोगों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद अमरकंटक में ब्रम्हमुहूर्त से लेकर सूर्याेदय तक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी और भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया।
मकर संक्रांति पर अमरकंटक में उमड़ा आस्था का सैलाब ,हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
More Articles Like This
- Advertisement -