spot_img

पक्षी टकराने से फ्लाइट का इंजन जला:यात्री बोला- पटना से उड़ान भरते ही आग लगी, 10 मिनट तक 185 यात्री हवा में अटके रहे

Must Read

ACN18.COM पटना /पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-723 के इंजन में आग लग गई। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। आग लगने से इंजन से धुआं निकलने लगा।

- Advertisement -

पटना में स्पाइस जेट के विमान में हादसा सवालों के घेरे में हैं। DGCA ने कहा कि पक्षी के टकराने से इंजन में आग लगी। इसके बाद विमान की सेफ लैंडिंग करवाई गई, लेकिन 18 नंबर सीट पर बैठी एक युवती शिब्बु सुमन ने दैनिक भास्कर से कहा कि टेक ऑफ के वक्त की इंजन से अजीब सी आवाज आ रही थी, जो नॉर्मल साउंड से अलग थी। 18 से 22 नंबर सीट के पास विमान के विंग्स थे। वहीं से बहुत तेज आवाज आ रही थी। विमान से पक्षी नहीं टकराया था। ये मेंटेनेंस की प्रॉब्लम थी।

विमान ने रविवार दोपहर 11.55 पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरते समय ही तेज धमाके के साथ लेफ्ट विंग में आग लग गई। 10 मिनट बाद पायलट ने सूझबूझ से विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया। सभी यात्री एयरपोर्ट के अंदर ही हैं। दूसरी फ्लाइट से सभी को शाम 4 बजे दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।

कोई भी यात्री घायल नहीं
फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे। फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। फिलहाल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है।

3 पंखे क्षतिग्रस्त हुए
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा- पटना-दिल्ली स्पाइसजेट फ्लाइट का कॉकपिट क्रू रोटेशन के दौरान टेक-ऑफ के बाद इंजन नंबर 1 पर संदिग्ध पक्षी से टकराया था। एहतियात के तौर पर फ्लाइट कैप्टन ने इंजन नंबर 1 को बंद कर दिया और पटना लौट गए। उड़ान के बाद के निरीक्षण से पता चलता है कि पक्षी की चपेट में आने से 3 पंखे क्षतिग्रस्त हो गए।

10 मिनट तक 185 लोगों की सांसें अटकी रही।
10 मिनट तक 185 लोगों की सांसें अटकी रही।

तेज आवाज के साथ लगी आग, उठने लगा धुआं
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एयरपोर्ट के उड़ान भरते ही उसमें तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी सहम गए। इसके बाद आग की लपटें उठने लगी। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।

अधिकारियों ने कहा-बर्ड हिटिंग का मामला हो सकता है
घटना के तुरंत बाद पटना के सभी बड़े अफसर एयरपोर्ट पर पहुंचे। SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि विमान के एक विंग में आग लग गई थी। DM चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ये बर्ड हिट का मामला हो सकता है, फिलहाल जांच कराई जा रही है।

पायलट ने कहा- हालात कंट्रोल में है तब जान में जान आई
फ्लाइट में बैठे पैसेंजर ने कहा कि विंडो से स्पार्क निकलता हुआ दिख रहा था। हम लोग विंडो साइड में बैठे थे। आग का स्पार्क साफ दिखाई दे रहा था। इसी दौरान पायलट ने कहा- स्थिति अंडर कंट्रोल है। तब जान में जान आई।

महिला यात्री बोली- फ्लाइट में बहुत आवाज आ रही थी
एक महिला यात्री ने बताया कि टेक ऑफ के बाद ही समझ में आ गया, कुछ तो गड़बड़ है। फ्लाइट में बहुत आवाज आ रही थी। प्लेन कभी राइट-कभी लेफ्ट हो रही थी। थोड़ी देर के लिए बहुत डर गई थी।

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सड़क हादसे में बाल बाल बचे पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा

Acn18.com/पाली तानाखार के पूर्व मोहित केरकेट्टा सड़क हादसे में बाल बाल बच गए हैं। कटघोरा के लखनपुर में सड़क...

More Articles Like This

- Advertisement -