acn18.com/ नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के अंबेली नाला इलाके में सोमवार को दोपहर आईडी ब्लास्ट होने की घटना में एक वाहन के ड्राइवर सहित नौ जवान शहीद हो गए । नक्सलियों से बुधवार और सर्चिंग के बाद यह टीम वापस अपने बेस कैंप लौट रही थी। घटना को लेकर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने बताया कि प्राथमिक रूप से हमारे पास यही जानकारी है । इस मामले में आगे विस्तृत जांच और कार्रवाई की जाएगी ।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बीजापुर जिले में इस वर्ष की है अब तक की बड़ी घटना है जिसमें नक्सलियों ने फोर्स को निशाने पर लेटे हुए एक स्थान पर आईडी लगाया जो ब्लास्ट होने के साथ बड़े नुकसान का कारण बनी। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने अकलंका और अंबेली नाला के पास गश्त कर रहे बलों के वाहनों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। मामले की जानकारी होने से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बल के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन को धक्का लगा है । इस प्रकरण में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने दुख जताया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा बीजापुर और नारायणपुर जिले में संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है । फोर्स को इस दौरान पांच नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिली। ऑपरेशन के बाद आसपास के क्षेत्र से सर्चिंग करते हुए फोर्स वापस अपने बेस कैंप लौट रही थी तभी यह घटना हुई । इस घटना में डीआरजी के 8 जवान और वाहन का ड्राइवर शहिद हो गया।
जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में कुछ और जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। यह हमला हाल ही में अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ों और नक्सलियों की मौत के जवाब में नक्सलियों द्वारा बदले की कार्रवाई प्रतीत होता है। सुरक्षा बल वर्तमान में क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले से सरकार को अवगत करा दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में नक्सलियों के खिलाफ और भी कड़े निर्णय लेने लेने के साथ अभियान शुरू किया जा सकता हैं।