ACN18.COM कोरबा/ एनएच निर्माण कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन के बेस कैम्प से 12 बैटरी चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने चोरी की गई 12 बैटरी में से 8 बैटरी को जप्त कर लिया है बाकी 4 बैटरी की तलाश जारी है.
कोरबा जिले में कटघोरा से बिलासपुर नेशनल हाईवे निर्माण में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के चैतमा स्थित बेस कैम्प से चोरों ने 12 बैटरी को चोरी कर बाजार में बेचने के फिराक में थे। शिकायत पर कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पाली पुलिस ने 24 घण्टे में चोरों की तफ्तीश कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। चोरों के पास से 12 में से 8 बैटरी जप्त कर लिया गया है बाकी 4 बैटरी की पुलिस तलाश कर रही है। जप्त बैटरी की बाजार कीमत 85 हजार बताई जा रही है।
दिलीप बिल्डकाॅन बेस कैंप में इससे पहले भी चोर की घटनाएं सामने आ चुकी है,जहां डीजल सहित अन्य सामानों की चोरी हुई है। बहरहाल बैटरी चोरों के पकड़े जाने से सभी ने राहत की सांस ली है।
छत्तीसगढ़ः फेसबुक पर महिला ने व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 2 लाख, बीजेपी नेता से भी ठग लिए थे 2 करोड़; कर्ज से परेशान होकर लगा ली थी फांसी