Acn18.com/भले ही अमृत काल में कोरबा के रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए कई करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है । इसके ठीक विपरीत कोरबा से चलने वाली रेलगाड़ियां सुविधा देने के बजाय सर दर्द बनी हुई है। उनके मनमाने शेड्यूल के चलते यात्री जमकर परेशान हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में यात्रियों की समस्याओं से रेलवे को कोई लेना देना नहीं रह गया है।
कोरबा क्षेत्र में रेल सुविधा को लेकर समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। बार-बार आंदोलन होने पर भी कोई खास परिणाम नहीं आ सके हैं। गर्मी के मौसम में लोग वैसे ही परेशान हैं और इस स्थिति में भी रेलगाड़िया को कई घंटे विलंब से चलने और कभी भी रद्द कर देने के रवैया से मुश्किल बढ़ती जा रही हैं । कोरबा से अमृतसर के बीच से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से कई राज्यों के लोगों को लाभ मिल रहा है। लेकिन इस एक्सप्रेस के संचालक को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नीति हैरान करने वाली है। कोरबा से सुबह 11:20 बजे रवाना होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के शेड्यूल के हिसाब से संबंधित यात्री समय पर प्लेटफॉर्म पहुंच जाते हैं लेकिन उन्हें मालूम चलता है कि यह कई घंटे विलंब से अपने गंतव्य के लिए जाएगी। 42 डिग्री के तापमान के बीच स्टेशन में इंतजार करना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की।
अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत रेलवे के द्वारा कोरबा के स्टेशन में नए ओवर ब्रिज के साथ-साथ प्लेटफार्म के साइड विस्तार और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब यात्री गाड़ियां है पर्याप्त संख्या में नहीं होगी और ना ही वे समय पर चलेंगे तो स्टेशन विकास के नाम पर करोड़ों की धनराशि खर्च करने का आखिर क्या मतलब है