Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता की पहली किस्त पहुंच गई है। इसके लिए सीएम हाउस रायपुर में बेरोजगारी भत्ता राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला से 32 हितग्राहियों ने उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं एनआईसी दुर्ग से जिले के 10 हितग्राही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सभी से बात भी की।
दुर्ग जिले से अब तक 9393 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आनलाइन आवेदन किया है। इसमें से 5784 लोगों का आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है। सभी स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में बेरोजगारी भत्ता की पहली किस्त 2500 रुपए पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता राशि अंतरण कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन सभी बेरोजगारों के खाते में राशि डाली। दुर्ग जिले में एक करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई है। जो शेष आवेदकों के आवेदन बचे हुए हैं उनके सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। जैसे ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी अगले महीने से उनके खाते में भी भत्ता आने लगेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी जिलों के लाभार्थियों से ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने युवाओं से भत्ते और उसके फायदे को लेकर बात की। सभी युवाओं ने इसके लिए सीएम का आभार जताया और इसे काफी महत्वपूर्ण बताया। दुर्ग जिले के एनआईसी में लाभार्थियों के साथ दुर्ग के विधायक अरुण वोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन और उप संचालक रोजगार राजकुमार कुर्रे भी उपस्थित थे।
युवाओं ने कहा आगे की तैयारी में काफी मददगार होगा भत्ता
दुर्ग जिले के धर्मेश ठाकुर ने बताया, अभी जॉब के लिए प्रयासरत हैं। पढ़ाई के दौरान कई तरह से संकटों का सामना करना पड़ता है। उसके खाते में 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता की पहली किस्त आ गई है। ऐश्वर्या साहू के खाते में भी 2500 बेरोजगारी भत्ता की राशि पहुंच गई है। उसने कहा कि जैसे ही उसके खाते में 2500 रुपए क्रेडिट का मैसेज आया वो काफी खुश हो गई। भले ही यह राशि कम है, लेकिन बेरोजगार युवाओं को आगे रोजगार की तैयारी के लिए काफी मददगार है। ऐश्वर्या ने कहा कि इस राशि का उपयोग वो एमए की पढ़ाई एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए करेगी।