spot_img

उमेश हत्याकांड में पहला एनकाउंटर:पुलिस ने प्रयागराज में अरबाज को ढेर किया; अतीक की पत्नी ने पति और बेटों के एनकाउंटर की आशंका जताई

Must Read

acn18.com प्रयागराज/ प्रयागराज में पुलिस ने उमेश हत्याकांड में एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। बदमाश की पहचान अरबाज बताई गई है। अरबाज को पुलिस की गोली लगी है। ये मुठभेड़ धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई है। पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर अरबाज था। अरबाज ही उमेश पाल हत्याकांड में क्रेटा गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी पहले ही बरामद की है। पुलिस के सभी बड़े अफसर मौके पर हैं।

- Advertisement -

अतीक की पत्नी और करीबी से पूछताछ जारी

CCTV में कैद हुए हत्याकांड के आरोपी शूटर। जिनकी तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं।
CCTV में कैद हुए हत्याकांड के आरोपी शूटर। जिनकी तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं।

अतीक अहमद की पत्नी और बसपा नेता शाइस्ता परवीन, उनके बेटे एजम, अबान, अली, उमर और दोस्त रेहान से पुलिस पूछताछ कर रही है। जेलों में बंद अतीक के गुर्गों से भी यूपी STF पूछताछ कर रही है। यही नहीं, अहमदाबाद जेल में बंद अतीक से मिलने वालों की भी डिटेल खंगाली जा रही है।

इस काम में जेल अधीक्षक को भी लगाया गया है। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि शूटर नेपाल न भाग जाएं। यही कारण है कि नेपाल के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है।

अतीक के घर के आस-पास सर्च ऑपरेशन

CCTV फुटेज में दिख रहा शख्स अतीक अहमद का बेटा असद है।
CCTV फुटेज में दिख रहा शख्स अतीक अहमद का बेटा असद है।

उमेश पर हमले में अतीक के बेटे असद ने जिस संभावित सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था। वह चकिया के अतीक के घर के पास एक खाली प्लॉट में लावारिस पड़ी थी। उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

STF ने उस कार को कब्जे में लेकर इंजन और चेचिस नंबर से गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई है। पूछताछ के बाद प्रयागराज पुलिस ने रविवार की शाम अतीक के घर के आस-पास सर्च अभियान चलाया है। हालांकि, पुलिस के हाथ हमलावरों का कोई क्लू नहीं मिला है।

गुलाम की पत्नी, भाई और BJP नेता को भी पुलिस ने उठाया

जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर के आस-पास की सभी दुकानें बंद रहीं।
जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर के आस-पास की सभी दुकानें बंद रहीं।

नामजद अतीक के गुर्गें गुलाम के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को भी पुलिस ने 24 फरवरी को ही उठा लिया। उसके बाद से उनका पूरा परिवार घर छोड़कर कहीं चला गया है। घर पर ताला लगा है। पुलिस राहिल हसन को हिरासत में ले रखी है। शिवकुटी थाना के रसूलाबाद में रहने वाले राहिल हसन के साथ ही गुलाम की पत्नी सना बेगम को भी पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है।

DGP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

उमेश पाल की मां ने रोते -रोते कहती हैं कि बेटा मरा है, मुझे इंसाफ चाहिए।
उमेश पाल की मां ने रोते -रोते कहती हैं कि बेटा मरा है, मुझे इंसाफ चाहिए।

DGP डीएस चौहान ने कहा, ”प्रयागराज में उमेश पाल के मर्डर केस में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। STF और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट सबूतों पर काम कर रही है। पुलिस की कई टीमें शूटरों की तलाश में लगी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।”

अतीक की पत्नी ने सीएम योगी को लिखा पत्र; कहा- उमेश पाल हत्याकांड की CBI जांच हो, पति और बेटों का हो सकता है एनकाउंटर

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या को 60 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। मामले में अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यूपी पुलिस, STF और SOG की टीमों ने 3 राज्य यूपी, बिहारी और मध्य प्रदेश में छापेमारी करके अतीक के 40 गुर्गों को उठाया है।

इस बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र एक पत्र लिखा है। शाइस्ता परवीन ने पत्र में प्रयागराज पुलिस, कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

पति और बेटों का एनकाउंटर करा सकती है पुलिस

यह आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज केस की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। शाइस्ता परवीन ने अपने पत्र में लिखा, “प्रयागराज में बसपा से महापौर का प्रत्याशी घोषित करने के बाद से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने महापौर का पद अपने पास रखने और हम लोगों को चुनाव से दूर रखने की साजिश रचनी शुरू कर दी है। उसी साजिश के परिणाम स्वरूप एक ऐसे व्यक्ति की हत्या करवाई गई जिसकी हत्या का आरोप मेरे पति पर लगना अवश्यंभावी था।”

राजधानी में आज से राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आगाज, मंत्री ने स्कूटर रैली से की शुरुआत, अनोखे अंदाज में दिखी महिलाएं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -