acn18.com कोरबा / टीपीनगर क्षेत्र में संचालित आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में बीती रात हुए फायरिंग के मालमे में पुलिस युद्ध स्तर पर जांच कर रही है। अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस को उम्मीद है,कि यह मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा।
कोतवाली थानांतर्गत टीपी नगर ईलाके में जिस तरह से सरेराह गोलीकांड की घटना सामने आई उससे आम जनता के साथ ही पुलिस भी सन्न है। जिस तरह से पौश ईलाके में यह घटनाक्रम हुआ उससे लगता है,कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है यही वजह है,कि पुलिस अलग अलग टीम बनाकर मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया,कि एसपी निर्देश पर दो टीम बनाई गई है एक टीम तकनीकी क्षेत्र की जांच कर रही है वहीं दूसरी जमीनी स्तर पर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी कोयले के कारोबार में एक बड़ी कंपनी है जिसका व्यापार छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे प्रांतो तक फैला है यही वजह है,कि इस कारोबार में वर्चस्व हासिल करने के फेर में गोलीकांड की घटना सामने आई है। बहरहाल पुलिस की जांच जारी है देखने वाली बात होगी,कि इस कांड के आरोपी कब तक पकड़ में आते है।
कोरबा : मोबाइल दुकान में सेंधमारी की कोशिश, चोरों के इरादे पर फिरा पानी