acn18.com/ कोरबा: साउथ ईस्ट कोल लिमिटेड (SECL) की कुसमुंडा परियोजना खदान के 29 नंबर कोल स्टॉक में पिछले एक सप्ताह से कोयले के ढेर में आग लगी हुई है। यहां मौजूद कोयले का चूरा और अच्छे कोयले के ढेर में लगी यह आग बुझाये नहीं बुझ पा रही है।
आग बुझाने के फेर में टैंकरों टैंकर पानी यहां खपाए जा रहे हैं और आग बुझाने के दौरान धुएं का उड़ता गुबार भी नजर आता है। कड़ाके की ठंड में जब ओस की बूंदे भी कोयले की परतों पर चढ़ रही हैं, तब भी यह आग बुझ नहीं पा रही है।
SECL के अधिकारियों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने में समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि आग के कारण कोयले की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, लेकिन इसका असर खदान के उत्पादन पर नहीं पड़ेगा।
आग के कारण आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण उनके घरों में धुआं और कोयले की गंध आ रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।