acn18.com कोरबा। प्रकृति परिवर्तन के साथ मौसम में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव हो रहे हैं और इसी के साथ आग लगने की घटनाएं भी आम हो गई हैं। कोरबा शहर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31 खरमोरा क्षेत्र की नर्सरी में होलिका दहन की दोपहर को अचानक आग लग गई। यहां पर देखते ही देखते आग का विस्तार हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां पर लगे पेड़ पौधे आग के संपर्क में आने के साथ नष्ट हो गए। इससे पहले भी दो अवसर पर यहां इस प्रकार की घटनाएं इसी सीजन में हुई है। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है।
फिर लगी आग खरमोरा की नर्सरी में, काफी संख्या में पेड़ पौधे हुए नष्ट…देखिए वीडियो pic.twitter.com/pjPb0cqtnc
— acn18.com (@acn18news) March 7, 2023