acn18.com कोरबा / तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। 7 मई को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र कोरबा के सभी 249 पोलिंग बूथ पर मतदान संपन्न कराने की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों को दी है। अधिकारियों के द्वारा इन सभी कर्मचारियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रत्येक मतदान केंद्र में प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए चार-चार कर्मचारी की ड्यूटी लगेगी। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में सभी पोलिंग बूथ पिंक कैटेगरी के होंगे और यहां की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों की होगी जिनमें शिक्षिका से लेकर पटवारी, सचिव, लेखपाल और अन्य श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशन में ऐसे सभी कर्मचारियों को तीसरे चरण का प्रशिक्षण कोरबा में दिया गया। प्रशिक्षण अधिकारियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और VV PET की कार्य पद्धति से संबंधित जानकारी दी गई। कर्मचारियों ने इसे समझने के साथ नोट किया ताकि आगे किसी प्रकार की समस्या निर्मित ना होने पाए। कर्मचारियों की शंका का समाधान भी अधिकारियों ने अंतिम सत्र के प्रशिक्षण में किया। एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि तीसरे चरण का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में सभी पोलिंग बूथ पर निर्वाचन कार्य महिला कर्मचारियों की टीम संपादित करेगी।
बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनके लिए हमने 270 टीम को प्रशिक्षण दिया है । इसके अलावा कई टीम रिजर्व में भी रखी गई है।
प्रशासन की ओर से कोरबा सहित जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1047 मतदान केदो में पोलिंग को लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है। इन सभी स्थानों पर जनता की सुविधा के लिए आधारभूत प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि बढ़ते हुए तापमान के बीच किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।