Acn18.com/एस ई सीएल की सराय पाली कोयला खदान से परिवहन को लेकर विवाद हो गया। कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत आने वाली एस ई सीएल की सराय पाली खदान से कोयला परिवहन करने वाले एक ग्रुप के साथ जूनियर टेक्निकल ऑफीसर का विवाद हो गया स्थिति मारपीट तक पहुंच गई
सरायपाली खदान से कोल ट्रांसपोर्ट करने वाले रोशन ठाकुर लाला सौरभ आदि का जूनियर टेक्निकल ऑफीसर रूपचंद देवांगन के साथ विवाद हो गया। विवाद का कारण था कोल परिवहन के दौरान सैंपलिंग के लिए वाहन रोकना। बताया जाता है कि रूपचंद देवांगन द्वारा गाड़ी रुकवाने को लेकर ट्रक चालक के साथ विवाद हुआ ।बात बढ़ गई और फिर रोशन ठाकुर अन्य लोगों के साथ दफ्तर पहुंच गया। वहां रूपचंद देवांगन के साथ हाथापाई शुरू कर दी गई। देखते ही देखते एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाइस देकर शांत कर दिया गया लेकिन रूपचंद देवांगन ने इस मामले की लिखीत शिकायत विभाग के अधिकारियों के साथ ही पाली पुलिस को भी दे दिया।
बताया जाता है कि सरायपाली खदान से कोयला परिवहन के नाम पर जमकर अफरा तफरी हो रही है ।घटिया कोयले की कीमत देकर अच्छे कोयले को उठाने की होड मची हुई है ।इसी मामले को लेकर अक्सर कोल ट्रांसपोर्टर और एस ई सीएल के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उस समय विवाद हो जाता है जब लेनदेन नहीं किया जाता।
कोयले की बेईमानी जमकर की जा रही है। दोनों पक्ष पैसा कमाने की अंधाधुंध दौड़ में शामिल हैं। जैसे ही रूपयों की आवक कम होती है तो एक पक्ष दूसरे पक्ष पर दबाव शुरू कर देता है और यही कारण बनता है आपस में अक्सर विवाद का।
बहरहाल पाली पुलिस को मारपीट के घटना की जानकारी दे दी गई है ।पता चला है कि अब कोल ट्रांसपोर्टर द्वारा जूनियर टेक्निकल ऑफीसर रूपचंद देवांगन पर समझौते के लिए दवा बनाया जा रहा है