लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट, मौत, पीड़ित ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा

Acn18.com/तेन्दुवाहि गांव के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की और उसे बुरी तरह से लहूलूहान कर दिया। रूपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण को काफी चोट आई। आखिरकार उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में सांसे थम गई। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है और आगे कार्रवाई की बात कही है।

मेडिकल कालेज की मरचुरी के बाहर रखा ये शव है ओमप्रकाश राजवाड़े का, जो कुसमुंडा क्षेत्र के तेन्दुवाही गाव का निवासी था। वह सामान्य कामकाज से जुड़ा था और इससे होने वाली आमदनी से परिवार की जीविका चलाता था। उसके भतीजे संतोष ने बताया कि हाल में ही लेनदेन को लेकर नजदीकी गाव में कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट हुई। byt संतोष, मृतक का भतीजा

बुरी तरह से मारपीट करने का कारण ओमप्रकाश रजवाड़ों को शरीर में काफी चोट आई थी। परिजनों के द्वारा उसे मंगलम विहार कोसाबादी स्थित अस्पताल में अस्पताल के प्रतिवेदन पर सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की। byt मृत्युंजय पांडेय, टीआई रामपुर

ओम प्रकाश राजवाड़े की मौत पर फिलहाल 174 सीआरपीसी के अंतर्गत कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य स्तर पर होने वाली पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।