spot_img

पिता को पीट-पीटकर किया अधमरा:पैसे नहीं देने पर बेटे ने लात-घूंसों से मारकर किया लहूलुहान; पीएम आवास की राशि हड़पना चाहता था आरोपी

Must Read

Acn18.com/सूरजपुर जिले के सलका गांव में पैसे नहीं देने पर एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी ने जमकर लात-घूंसे चलाए जिससे बुजुर्ग पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सलका के रहने वाले सुरेश जायसवाल को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त मिली है। जब से पैसे उसके खाते में आए हैं, तभी से उसका बेटा सतीश जायसवाल उस रकम को हड़पने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। मंगलवार को भी वो अपने खर्चों के लिए इस पैसे की मांग करने लगा। पिता ने ये कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि इससे घर बनेगा।

बेटे के बार-बार जिद करने पर पिता ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी सतीश ने अपने पिता सुरेश की जमकर पिटाई कर दी। पिता के मुंह, कान से खून निकलने लगा। घरवालों ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुका और पिता को मारता रहा। घटना के बाद बेटा फरार हो गया। लहूहुहान हालत में पीड़ित सुरेश जायसवाल को घरवाले अस्पताल लेकर गए।

प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों के साथ पीड़ित पिता सुरेश जायसवाल सूरजपुर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सिटी कोतवाली प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि फरार बेटे की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -