acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले में अल्प वर्षा से किसानों के सामने सूखे की समस्या आ गई है, राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर संजीव झा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के तानाखार क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए अल्पवृष्टि में होने वाली फसलों की पैदावार को लेकर कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया।
कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा में पोंडी उपरोड़ा व पसान में अब तक सबसे कम 40 फीसदी वर्षा हुई है. बारिश का आंकड़ा बीते साल की तुलना में औसत से काफी कम है. इतनी बारिश में धान की खेती नहीं हो सकती. इस साल अगस्त महीने तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने से किसानों की मुसीबत बढ़ जाएगी. प्रशासन ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में सूखे की स्थिति को देखते हुए रोजगार मूलक योजना पर काम शुरू कर दिया है. शासन की ओर से भी अल्प वृष्टि का आंकड़ा मंगाया जा रहा है. जिसे लेकर कोरबा कलेक्टर संजीव झा पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तानाखार के किसानों से मिलकर खेतों में लगी फसल का निरीक्षण किया. सूखते खेतों की स्थिति को देखकर कलेक्टर ने स्थानीय किसानों से चर्चा की और स्थानीय पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारियों को अल्पवृष्टि होने की स्थिति में धान की जगह अरहर, उड़द जैसे अन्य फसलों के उत्पादन के लिए निर्देशित किया।
तानाखार में किसानों ने कलेक्टर को बताया कि खंड वर्षा और कम बारिश के कारण रोपा और बोता विधि से लगाए गए धान की फसल प्रभावित हो रही हैं। कलेक्टर ने कोरबी में भी किसानों के खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया। कोरबी के कुछ किसानों ने गांव में ही हसदेव नदी पर बने लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम से पानी आपूर्ति करने की मांग की।
रायपुर : गौठान में मिर्च की खेती कर महिलाएं हो रही मालामाल