spot_img

किसान ने जहर सेवन कर की खुदकुशी , कोरबा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पुत्र पर लगा प्रताड़ना का आरोप,पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ कोरबा जिले में एक किसान ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है,कि जमीन विवाद को लेकर कोरबा जनपद के अध्यक्ष पुत्र द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था। महिला का आरोप है,कि अध्यक्ष का बेटा अपने कुछ साथियों के साथ घर आकर आकर धमकी दे रहा था,इस बात से आहत होकर घर के प्रमुख ने आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगाने से पहले उन्होनंे एक सुसाईट नोट भी छोड़ा है। परिजनों ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

यह तस्वीर ग्राम भैषमा निवासी शांतिलाल पटवा की है। शांतिलाल भैषमा के आदिवासी सेवा सहकारी समिती में काम करता था। मगर अब ये दुनिया में नहीं है। बताया जा रहा है,कि सुबह के वक्त जब परिजन उठे तो वह अपने कमरे में नहीं था, घर से करीब 200 मीटर दूर तालाब के पास शांतिलाल को बेसुध अवस्था में देखा गया। आनन-फानन में शांतिलाल को डायल 112 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक के बेटे ने बताया,कि पिता के कमरे में सुसाईट नोट मिला है जिसमें शांतिलाल ने स्वेच्छा से खुदकुशी करने की बात लिखी है और इस घटनाक्रम के लिए किसी को परेशान नहीं करने का जिक्र किया है। पुत्र ने आरोप लगाया,कि भैषमा में उनकी जो जमीन है उस पर कोरबा जनपद अध्यक्ष का पुत्र अपना होने की बात कहते हुए लगातार प्रताड़ित करता था और धमकी चमकी भी देता रहता था।

मृतक के पुत्र ने पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और लाश परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस ने जांच करने की बात कही है और जांच के बाद ही कार्रवाई करने का भरासेा जताया है।

रेडी टू ईट बनाने वालों के साथ किया अन्याय, सरकार कर रही परेशान आंगनबाड़ी कर्मियों को: डॉ राजीव

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बाल बाल बचे प्रदेश के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी,अभिशप्त कोरबा को कब मिलेगी हवाई और रेल की समुचित सुविधा

Acn18.com/पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और स्वास्थ्य...

More Articles Like This

- Advertisement -