spot_img

वाराणसी में असली दरोगा की नकली ‘स्पेशल क्राइम ब्रांच’:ज्वैलरी कारोबारियों को बस से उतारकर 42 लाख पार किए, दोस्तों को बताया कॉप

Must Read

वाराणसी कमिश्नरेट में वर्दी की आड़ में लूट का गिरोह चलाने वाले दरोगा का पर्दाफ़ाश हुआ है। थानों और चौकी पर तैनाती के दौरान असली दरोगा ने 4 शातिर युवकों के साथ अपनी नकली ‘स्पेशल क्राइम ब्रांच’ बनाई और हाईवे पर लूट की वारदातें शुरू कर दीं। दोस्त रेकी करते फिर वर्दी की आड़ में दरोगा खुद छापेमारी कर माल पार कर देता।

- Advertisement -

दरोगा ने इस बार वाराणसी-कोलकाता हाईवे पर हवाला का रुपया बताकर ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारियों से 42.50 लाख की लूट की। वारदात अपने क्षेत्र से 50 km दूर चंदौली के सैय्यदराजा में की। हालांकि सर्विलांस की जांच में दरोगा फंस गया और अब 2 साथियों समेत असली वाराणसी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है।

पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम पिछले 40 घंटे से कड़ी पूछताछ में जुटी है और कई लूट की वारदातें खुलकर सामने आ गई हैं। वहीं दरोगा के दो अन्य साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। हालांकि पुलिस के अफसर खामोश हैं और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। थाना रामनगर के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल भी निकाली गई है।

नंबर मिलने पर गहराया शक, जवाब नहीं दे पा रहा दरोगा
सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से लूट की जांच कर रही पुलिस की सर्विलांस टीम के हाथ लोकेशन खंगालने में एक नंबर लगा। जिसे ट्रैस किया तो दरोगा का नंबर था, उसकी तैनाती कैंट की एक मशहूर चौकी पर थी।

वारदात में उठते सवालों के बीच पुलिस कमिश्नर ने अपनी स्पेशल टीम लगाई तो कहानी कुछ और ही निकली। टीम ने दरोगा की कुंडली खंगाली तो सुई उस पर जाकर रुक गई। बातचीत में दरोगा ने अपने काम के लिए जाने की बात कही लेकिन सही जवाब नहीं दे पाया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -