spot_img

IPS का बनाया फर्जी FB आईडी, दो युवक पुलिस की गिरफ्त में

Must Read

कोंडागांव  समय के साथ समृद्ध होती टेक्नालॉजी ठगों के लिए हरियार बनती जा रही है. इसके शिकार छोटे-बड़े, अनपढ़-पढ़े लिखे सब बन रहे हैं. ताजा मामला कोंडागांव एसपी अक्षय कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने का है. हाई प्रोफाइल मामले में कोंडागांव पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, प्रकाश नारायण सिंह ने 7अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके फेसबुक एकाउण्ट में पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्‍ट आया,

- Advertisement -

जिसे उसने एक्सेप्‍ट किया था. 3 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक एकाउण्‍ट से मैसेज आया कि उनके दोस्‍त सीआरपीएफ 188 बटालियन कोण्डागांव में पदस्थ आशीष कुमार का स्‍थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहते है. तुम्हे आशीष कुमार का नंबर दे रहा हूं, तुम उनसे बात कर लेना, और उनका सामान खरीद लेना.

इसके बाद प्रार्थी के मोबाइल पर एक मैसे आया, जिसमें ठग का आईटीबीपी की वर्दी में अपनी तस्वीर अपलोड किया गया था, और एक और फर्जी फेसबुक अकाउंट मे पुलिस अधीक्षक की तस्वीर उपलोड किया गया था. कुछ मैसेज के बाद प्रार्थी से अपने समान खरीदने के बदले में 2500 रुपए जमा करवाया गया. इसके बाद शक होने पर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में सबकुछ फर्जी पाया गया.

कोण्डागांव पुलिस ने 291/2024 धारा 318-4 बीएनएस, 66-बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध के विवेचना में लिया. पड़ताल के बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी अरमान खान और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया गया.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CM साय ने बस्तर दशहरा पर्व के पारंपरिक सदस्यों के साथ किया भोजन

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान वर्ष 1921 में स्थापित आमचो बस्तर...

More Articles Like This

- Advertisement -