acn18.com/ भाजपा विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि वे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। शिवसेना नेता ने फडणवीस के नाम के ऐलान के बाद कहा कि 2 डिप्टी सीएम भी कल ही शपथ लेंगे।
अभी थोड़ी देर में मुख्यमंत्री आवास वर्षा बंगले पर महायुति के नेताओं की बैठक होगी। फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार इस मीटिंग में मंत्रियों के नाम तय करेंगे। नेताओं का वर्षा में आना शुरू हो गया है।
इस बैठक के बाद 3:30 बजे महायुति के नेता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।