भीषण गर्मी के बीच हो रहे लोकसभा चुनाव के कारण कुछ क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है और इस पर निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल चिंता जता रहे हैं। ऐसी स्थिति में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को राहत देने के लिए निर्वाचन आयोग ने कोशिश की है। निर्वाचन की टीम संबंधित लोगों के घर पहुंच कर उन्हें वोट डालने की सुविधा दे रही है।
Vo कोरबा जिले में निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई व्यवस्था पर कार्य शुरू कर दिया गया है। 85 प्लस के मतदाताओं की ओर से किए गए आवेदन के आधार पर उन्हें घर पर ही मताधिकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन की ओर से इस मामले में राहत देने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। मतदान टीम संसाधन के साथ मौके पर पहुंच रही है और वहां पर मतदान से संबंधित कार्यवाही को पूरा कर रही है। बूथ लेवल ऑफिसर मीना साहू ने बताया कि 85 प्लस को मताधिकार का उपयोग करने में समस्या ना हो, इसके लिए योजना पर काम किया जा रहा है। byt
Vo। गर्मी के मौसम में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के द्वारा 85 प्लस को मतदान करने की सहूलियत दी है जबकि विभिन्न क्षेत्रों में गर्मी और तमाम तरह की परेशानियां को परस्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति मतदान केदो में दर्ज कराई है और इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वे अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं