spot_img

यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेंगी कोरबा रेलवे स्टेशन में,अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत होगा विकास

Must Read

भारत सरकार ने रेलवे स्टेशन के विकास के साथ यात्री सुविधाओं मैं भारी बढ़ोतरी करने की योजना पर ध्यान दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा रेलवे स्टेशन में भी कई प्रकार के कार्य इस योजना से कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अंतर्गत कोरबा स्टेशन और इलाके के लोगों को इसका लाभ आगामी समय में प्राप्त होगा। रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया गया। लोगों को इस अवसर पर सरकार की प्राथमिकता के बारे में जानकारी दी गई।

- Advertisement -

भारत सरकार ने साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले 15 स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। 1032.97 करोड़ की लागत से कई प्रकार के विकास कार्य इसमें किए जाने हैं। कोरबा स्टेशन को भी लाभान्वित होने वाले स्थान में शामिल किया गया है। 26 फरवरी को एक साथ हजारों करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए जिन्होंने अमृत भारत योजना को समझा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी के सिग्नल एंड टेलीकॉम अभिनव जारोलिया ने बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन को विकसित किया जाएगा। बाहर और भीतर के हिस्से में कई प्रकार के कार्य किए जाएंगे। बारिश के मौसम में यात्रियों को सुविधा न हो इसके लिए प्लेटफार्म के शेड की लंबाई बढ़ाई जाएगी। जरौलिया ने बताया कि विदेश के स्टेशनों में जिस प्रकार की सुविधा प्राप्त होती हैं कम से कम वैसा कुछ आकर्षण भारत में भी हो इसके लिए सरकार गंभीर है। वेटिंग हॉल के अलावा अन्य स्तर पर सुविधाएं अच्छी की जाएगी।

कोरबा स्टेशन क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा फुट ओवर ब्रिज पर दोनों तरफ लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी ताकि सभी तरह के यात्रियों को सुविधा हो। अमृत भारत स्टेशन से किए जाने वाले कार्यों के शिलान्यास अवसर पर कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, स्टेशन मास्टर के अलावा भाजपा नेता गोपाल मोदी रजनीश देवांगन समेत नागरिक उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -