spot_img

केके की मौत पर चश्मदीद:भीड़ भरे ऑडिटोरियम में AC काम नहीं कर रहा था; पहले भी सिंगर ने शिकायत की, पसीने से बेहाल थे

Must Read

ACN18.COM कोलकाता / बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। वे 53 साल के थे। केके कोलकाता के नजरूल मंच पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। केके की मौत पर अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है और परिवार की सहमति मिलने के बाद बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

- Advertisement -

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है केके के सिर में चोट के निशान मिले हैं। इस बीच एक चश्मदीद ने दावा किया है कि केके की मौत की वजह ऑर्गनाइजर्स का मिसमैनेजमेंट था। सोशल मीडिया पोस्ट में चश्मदीद ने लिखा- बंद ऑडिटोरियम में भीड़ बहुत थी और AC काम नहीं कर रहा था। केके एक दिन पहले भी AC को लेकर शिकायत कर चुके थे। यह मौत नॉर्मल नहीं थी।

चश्मदीद ने 2 दिन की परफॉर्मेंस का हाल बयां किया

नीलोफर हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- नजरुल मंच (कॉन्सर्ट का वेन्यू) में AC काम नहीं कर रहा था। इसी जगह पर केके ने एक दिन पहले भी परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने AC को लेकर पहले भी शिकायत की थी, क्योंकि उस दिन भी उन्हें बेतहाशा पसीना आ रहा था।

पहली बात… यह खुला हुआ ऑडिटोरियम नहीं था। जब इतना पैसा लिया जा रहा है तो आयोजकों को अपनी तैयारियों का भी ध्यान रखना था। अगर आप परफॉर्मेंस का वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि केके को बहुत पसीना आ रहा था। वे बार-बार पसीना पोंछ रहे थे।

वे करीब-करीब गिड़गिड़ा रहे थे कि AC ऑन कर दो और कुछ लाइट्स ऑफ कर दो। वे कह रहे थे कि गर्मी से जान निकल रही है। लोगों ने ऑडिटोरियम के गेट तोड़ दिए थे। वे बिना पास के घुस आए थे। मैनेजमेंट क्या कर रहा था? सिक्युरिटी क्या कर रही थी?

जरा कल्पना करिए। कोलकाता की गर्मी, उसके ऊपर बंद ऑडिटोरियम, इतनी भीड़ में AC भी काम नहीं कर रहा था और आप दीवानों की तरह से पूरा दम लगाकर गाना गा रहे हैं। हार्ट अटैक नॉर्मल नहीं था। मैं शॉक्ड हूं।

साथी सिंगर बोलीं- केके फिट थे, सबसे खुश होकर मिले
केके की परफॉर्मेंस से पहले सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने परफॉर्म किया था। शुभलक्ष्मी ने बताया- केके अपनी परफॉर्मेंस से पहले ग्रीन रूम में आए और सभी आर्टिस्ट से खुश होकर मिले। उन्होंने सभी से अच्छे से बात भी की। उस समय वह पूरी तरह से फिट दिख रहे थे, उनके चेहरे पर भी परेशानी के कोई भाव नहीं थे।

यह फोटो मंगलवार के कॉन्सर्ट की है। परफॉर्मेंस देते हुए KK एक्साइटेड दिख रहे थे।
यह फोटो मंगलवार के कॉन्सर्ट की है। परफॉर्मेंस देते हुए KK एक्साइटेड दिख रहे थे।

अचानक तबीयत बिगड़ी तो हड़बड़ी में बाहर निकले
परफॉर्मेंस के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी और वह कॉन्सर्ट वेन्यू से हड़बड़ी में बाहर निकले थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पसीने से तरबतर दिखाई दे रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केके के सीने में दर्द हो रहा था और वह अस्पताल जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।

परिवार की सहमति के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
सिंगर केके की मौत को लेकर कोलकाता के न्यू मार्केट थाने में अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है। सिंगर का पोस्टमॉर्टम उनके परिवार की सहमति के बाद किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था कोलकाता के SSKM अस्पताल में की जा रही है।

दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार , जांजगीर जिले की डभरा पुलिस की कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -