ACN18.COM कोरबा /कोरबा के मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश देने की अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है। सभी तरह की कमियों को दूर करने और इस बारे में मेडिकल कमिशन को अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों ने इस पर संतोष जताया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन काफी खुश नजर आ रहा है।
प्राथमिक तौर पर कोरबा के जिला अस्पताल को मेडिकल हॉस्पिटल के रूप में संचालित किया जा रहा है। मापदंडों के अनुसार यहां पर बड़ी संख्या में चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है और इसके अलावा जरूरी संसाधनों की पूर्ति भी कराई गई है। लगातार नए परिवर्तन किए जा रहे हैं ताकि मेडिकल हॉस्पिटल के तौर पर इसे प्रदर्शित किया जा सके। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वर्चुअल मीटिंग हुई है जिसमें स्थानीय डेफिशियेंसी की तरफ बातचीत की गई। स्थानीय स्तर पर इस बारे में हुए प्रयासों को हमने दिखाया है और आगे रिपोर्ट की है। अब तक कि स्थिति पर मेडिकल कमीशन के अधिकारी संतुष्ट नजर आए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आतिथ्य में 1 वर्ष पहले शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा का भूमि पूजन किया गया था। उस समय कई प्राथमिकताएं गिनाई गई थी और इस पर आगे काम करने की बात कही गई थी। तब से अब तक आवश्यक कार्यवाही की जाती रही है। मेडिकल कमीशन के कई दौरे भी इस कड़ी में हो चुके है। इन सबके बावजूद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की
सिटी बसों के फिर से परिचालन के लिए होगा टेंडर , विद्यार्थियों सहित बहुत बड़े वर्ग को होगा फायदा