acn18.com छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधाओं के विस्तार की कवायद तेज हो रही है। बिलासपुर से जगदलपुर की फ्लाइट शुरू होने के बाद अब अंबिकापुर से भी बिलासपुर को कनेक्टिविटी देने की तैयारी चल रही है। महामाया एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद एलांयस एयर कंपनी जल्द ही फ्लाइट सुविधा मुहैया कराने पर विचार कर ही है।
इसके लिए एलायंस एयर कंपनी के अधिकारी बिलासपुर से अंबिकापुर पहुंचे हैं। अफसरों की टीम गुरुवार को ट्रायल करेगी। जिसके बाद DGCA से अनुमति लेकर बिलासपुर से अंबिकापुर की फ्लाइट शुरू की जाएगी।
बिलासपुर से जगदलपुर की उड़ान शुरू
बिलासपुर से जगदलपुर के लिए बुधवार को पहली सीधी उड़ान शुरू हो गई है। यह उड़ान 10:30 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी। बिलासपुर से जगदलपुर 11.14 बजे उड़ान भरी। इस उड़ान में 44 पैसेंजर थे। जिसमें बिलासपुर से 29 पैसेंजर और 15 ट्रांजिट यात्री थे।
बिलासपुर से जगदलपुर उड़ान के लिए यात्रियों को स्टेशन प्रबंधक एलायंस एयर की उपस्थिति में विमानपत्तन निदेशक के माध्यम से बोर्डिंग पास दिया गया। जगदलपुर के लिए पहले सीधी उड़ान एयरपोर्ट निदेशक और स्टेशन मैनेजर एलायंस एयर ने हरी झंडी दिखाकर उड़ान को रवाना किया।
एलायंस एयर कंपनी के अफसर भी आए
इस फ्लाइट में एलायंस एयर के पांच अधिकारी दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे, जो अंबिकापुर में हवाई सुविधा शुरू करने के निरीक्षण करेंगे। बुधवार की शाम सभी अफसर अंबिकापुर के रवाना हो गए। गुरुवार को वो आरएनपी अप्रोच प्रक्रिया का फ्लाइट ट्रायल एलायंस एयर के एयरक्राफ्ट के द्वारा कराया जाएगा, जो दिल्ली से बिलासपुर आएगा।
फ्लाइट से पैसेंजर उतारने के बाद खाली जहाज फ्लाइट ट्रायल के लिए उड़ान भरेगा और आरएनपी अप्रोच प्रक्रिया के तहत लैंडिंग करेगा। उसके बाद ट्रायल की रिपोर्ट डीजीसीए को प्रस्तुत किया जाएगा। यह फ्लाइट ट्रायल, सिमुलेटर ट्रायल रिपोर्ट को डीजीसीए के द्वारा संतोषजनक परिणाम होने के बाद कराया गया है।
अंबिकापुर से भी जल्द शुरू हो सकेगी फ्लाइट
माना जा रहा है कि अंबिकापुर के दरिमा स्थित महामाया एयरपोर्ट से भी जल्द ही हवाई सुविधा शुरू होने वाली है। इसके लिए अलायंस एयर कंपनी संभावनाएं तलाश रही है। कहा जा रहा है कि बिलासपुर से अंबिकापुर होकर फ्लाइट चलाई जाएगी। इससे जगदलपुर की तरह अंबिकापुर से भी बिलासपुर की कनेक्टिविटी हो जाएगी। साथ ही दूसरे बड़े शहरों के लिए भी हवाई सुविधाएं मिलेंगी।
बता दें कि, दरिमा एयरपोर्ट का साल 2014 में उन्ननयन किया गया है। जिसके बाद से इसके विकास और फ्लाइट शुरू करने के लिए 3 सीवीएफआर के मानकों के अनुरूप निर्माण कराया गया है। इसके लिए यहां 46.27 करोड़ खर्च किया गया है। मार्च 2024 को मां महामाया एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस जारी भी कर दिया गया है।