ACN18.COM कोरबा / भारतीय थल सेना में काफी समय तक काम करने के बाद रिटायर हुए पूर्व सैनिक ठाकुर प्रसाद सोनी को सरकार के प्रावधान के अंतर्गत 5 एकड़ जमीन नहीं मिल सकी हैं। इसे लेकर उनकी उम्मीद टूट रही है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई हो इसके लिए अंतिम बार सोनी ने जिला प्रशासन से मिलकर अपनी बात रखि। उन्होंने तय किया है कि इसके बाद फिर सरकारी कार्यालय नहीं आएंगे।
कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले तालापारा गांव के निवासी ठाकुर प्रसाद सोनी ने काफी समय तक थल सेना में काम किया है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में मातृभूमि की सेवा करने का मौका मिला। 20 वर्ष पहले वे सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद उन्होंने सरकार की नीति के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन के लिए विधिवत आवेदन किया और इस बारे में सभी प्रक्रियाओं को पूरा कराया फिर भी जमीन नहीं मिल सकी।
सोनी बताते हैं कि रिकॉर्ड में उन्हें जमीन दिए जाने की बात कही जा रही है लेकिन धरातल पर इसका था पता नहीं है। दो अलग-अलग स्थान पर चिन्हअंकन की बात प्रचारित हो रही है। सोनी चाहते हैं कि अविलंब इस मामले में परिणाम प्राप्त होने चाहिए।बार-बार इस मामले में पत्राचार करते हो और फाइल सौंपते हुए सोनी तंग आ चुके हैं इसलिए उन्होंने अब के बाद फिर कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने का निर्णय लिया है.
इससे पहले भी कोरबा जिले के ही एक पूर्व सैनिक प्रेमचंद का मामला सामने आ चुका है.। इसे लेकर कई स्तर पर अधिकारियों की शिकायत हो चुकी है।. अब ठाकुर प्रसाद सोनी का मामला एक बार फिर सामने है.। प्रशासन इस कड़ी में क्या कुछ कदम उठाता है इसका इंतजार करना होगा।.