Acn18.com उमरेली:- भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे विश्व सहित भारत के गांव गलियों में भी राम नाम गंजें मान रहा। एक और अयोध्या में भगवान राम जी की मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा विश्व साक्षी बन रहा था तो वही ग्राम उमरेली की गलियों में भी राम नाम की जय जयकार लग रही थी।
कोरबा जिला के करतला विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत में से एक ग्रामीण रैली में पूरा गांव राम में हो गया। गांव के लोगों द्वारा श्रृंगारसती मंदिर के परिसर पर स्थित हनुमान मंदिर में भव्य पूजा होम इत्यादि के पश्चात गांव में भाव शोभा यात्रा निकल गई जिसमें गांव के छोटे-छोटे बालिकाओं के साथ बहाने माताएं सर में कलशयात्रा कर पूरे गांव सहित गांव के कोने-कोने में हर गली मोहल्ले में जाकर राम के जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शत्रुघ्न देवांगन ने बताया कि 500 वर्षों के पश्चात लंबी यात्रा के बाद एक भव्य राम मंदिर हम सभी सनातनियों को प्राप्त हुआ है जिसके उत्साह पर आज पूरा विश्व सहित भारतवर्ष के गांव गलियों में लोग आत्म विभोर हो चुके जिसके कारण देश का हर एक नागरिक उच्च नीच के भाव को छोड़ सिर्फ राम नाम की ही गूंज आपको सुनाई दे रही होगी शत्रुघ्न देवांगन ने बताया कि कार्यक्रम के तैयारी को लेकर पिछले कई दिनों तक इसके लिए कार्यक्रम में बनाई गई बैठक आयोजित की गई साथ ही प्रति संध्या को संध्याकाल में गलियों में राम भजन गए गए जिस माहौल को राम में बनाया जा सके।