acn18.com कोरबा / औद्योगिक नगर कोरबा में विभिन्न स्थान पर अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब कब्रिस्तान भी इससे अछूते नहीं रहे। यहां भी अतिक्रमण जोरों पर चल रहा है। वर्तमान 14 पंप हाउस के अंतर्गत इस प्रकार की तस्वीर बनी हुई है जहां कब्रिस्तान के पास एक नई बसाहट विकसित हो गई है।
वार्ड नंबर 14 का यह वह क्षेत्र है जिसे कब्रिस्तान के नाम से पहचाना जाता है। काफी समय से यहां मृतकों को दफनाने का काम हो रहा है जिसे दर्शाने वाले प्रतीक यहां मौजूद है। इसके आसपास खाली बड़ी जमीन अब सुरक्षित नहीं रही क्योंकि इस पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हो गया है और यह सिलसिला जारी है। इलाके का भ्रमण करने पर यहां बहुत बड़ी बस्ती नजर आई जो कुछ वर्ष पहले यहां पर थी ही नहीं । अतिक्रमण को लेकर लोगों से बातचीत की गई तो अलग-अलग चीज सामने आई। इस इलाके के लोगों से स्वीकार किया कि आज से कुछ वर्ष पहले इससे क्षेत्र में कुछ था नहीं। बीते वर्षों में यहां पर कब्जा हुआ है और लोगों ने रहना शुरू किया। कुछ लोगों को जमीन के पट्टे मिल गए।
समय के साथ इस इलाके में लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिया जाना भी शुरू कर दिया गया। सबसे हैरानी की बात यह है कि बिना ठोस आधार के छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी के द्वारा इस इलाके में लोगों को बिजली कनेक्शन भी दे दिए हैं। जबकि बिजली कंपनी कनेक्शन देने के मामले में जमीन से लेकर संपत्ति कर की रसीद की मांग करती है। कुल मिलाकर जिस तरह से यह सब खेल चल रहा है उससे आने वाले समय में कोरबा क्षेत्र में सरकारी खाली बड़ी जमीन को खोजने भी मुश्किल हो जाएगा।